ट्यूनीशिया के निर्वासित व पूर्व राष्ट्रपति ज़ैनअल आब्दिन बेन अली (Tunisia's former President Zine al-Abidine Ben Ali) और उनकी पत्नी लिला (Zine al-Abidine Ben Ali's wife Leila) को ट्यूनीशिया की एक अदालत ने 35 साल कारावास की सज़ा सुनाई.
अदालत में 20 जून 2011 को पूर्व राष्ट्रपति ज़ैनअल आब्दिन बेन अली और उनकी पत्नी लिला पर चोरी और ग़ैर कानूनी रुप से नकदी और ज़ेवरात अपने पास रखने का आरोप साबित किया गया. आरोप साबित होने के उपरांत अदालत ने उन्हें सजा के साथ-साथ 66 मिलियन डॉलर का जुर्माना (36 मिलियन ज़ैनअल आब्दिन बेन अली पर जबकि 30 मिलियन उनकी पत्नी लिला पर) भी लगाया.
ज्ञातव्य हो कि ट्यूनीशिया में राष्ट्रपति ज़ैनअल आब्दिन बेन अली (Tunisia's former President Zine al-Abidine Ben Ali) 23 साल तक सत्ता में बने रहे थे. ट्यूनीशिया में भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी और मंहगाई के ख़िलाफ़ हुए विरोध प्रदर्शन के कारण पूर्व राष्ट्रपति ज़ैनअल आब्दिन बेन अली और उनकी पत्नी को 14 जनवरी 2011 को देश छोड़ कर भागना पड़ा था. दोनों व्यक्ति अभी सऊदी अरब में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation