ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिक कोस्टोलो ने अपने पद से 11 जून 2015 को इस्तीफा देने की घोषणा की. उन्होंने पांच साल तक इस कंपनी में कार्य किया और वे 1 जुलाई 2015 को अपना कार्यलय छोड़ देंगें.
ट्विटर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कोस्टोलो निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे. डोर्सी अंतरिम रूप से इनका कार्यभार देखेंगे और इस दौरान नए सीईओ की तलाश की जाएगी.
ट्विटर के सह संस्थापक और स्क्वायर इंक के सीईओ जैक डोर्सी 1 जुलाई 2015 को कंपनी की अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे
डिक कोस्टोलो 2009 में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में शामिल हुए.2013 में उन्होंने इस कंपनी को आम जनता के बीच चर्चित करने के लिए बहुत प्रयास किया तथा नए उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए संघर्ष भी किया.
विदित हो कि कोस्टोलो ने इस्तीफे की घोषणा उस समय की है जब कंपनी 2013 में अपनी बहु-प्रतीक्षित सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने के बाद से अपने यूजर्स का आधार बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation