ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिक कोस्टोलो ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की

Jun 13, 2015, 12:36 IST

ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिक कोस्टोलो ने अपने पद से 11 जून 2015 को इस्तीफा देने की घोषणा की

ट्विटर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिक कोस्टोलो ने अपने पद से 11 जून 2015 को इस्तीफा देने की घोषणा की. उन्होंने पांच साल तक इस कंपनी में कार्य किया और वे 1 जुलाई 2015 को अपना कार्यलय छोड़ देंगें.

ट्विटर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कोस्टोलो निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे. डोर्सी अंतरिम रूप से इनका कार्यभार देखेंगे और इस दौरान नए सीईओ की तलाश की जाएगी.


ट्विटर के सह संस्थापक और स्क्वायर इंक के सीईओ जैक डोर्सी 1 जुलाई 2015 को कंपनी की अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे

डिक कोस्टोलो 2009 में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में शामिल हुए.2013 में उन्होंने इस कंपनी को आम जनता के बीच चर्चित करने के लिए बहुत प्रयास किया तथा नए उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए संघर्ष भी किया.

विदित हो कि कोस्टोलो ने इस्तीफे की घोषणा उस समय की है जब कंपनी 2013 में अपनी बहु-प्रतीक्षित सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने के बाद से अपने यूजर्स का आधार बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रही है.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News