भारत की डाबर इंडिया लिमिटेड ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को डाबर आंवला हेयर ऑयल का ब्रांड एम्बैसेडर 17 अगस्त 2012 को नियुक्त किया. इससे पहले डाबर आंवला हेयर ऑयल ब्रांड का प्रचार अभिनेत्री जया प्रदा, श्रीदेवी, जूही चावला, करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी कर चुकी हैं. डाबर आंवला हेयर ऑयल का कुल व्यापार लगभग 500 करोड़ रुपए का है. इस हेयर ऑयल ब्रांड के 6 लाख से भी अधिक उपभोक्ता हैं.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा एक भारतीय अभिनेत्री हैं. वर्ष 2000 में उन्होंने मिस वर्ड का खिताब जीता. वर्ष 2011 में प्रियंका चोपड़ा को फिल्म 7 खून माफ के लिए फ़िल्मफ़ेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री क्रिटिक्स अवार्ड, वर्ष 2008 में फिल्म फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री वर्ग का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री वर्ग का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला.
डाबर इण्डिया लिमिटेड
डाबर इण्डिया लिमिटेड भारत में स्वास्थ्य, व्यक्तिगत ध्यान एवं भोज्य उत्पादों के क्षेत्र में निवेश करने वाली चौथी सबसे बड़ी कम्पनी है. यह भारत की हर्बल और नेटुरल प्रॉडक्ट बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. अमित बर्मन डाबर इंडिया लिमिटेड उपाध्यक्ष हैं. कोलकाता के बर्मन परिवार ने वर्ष 1884 में डाबर इंडिया लिमेटेड की शुरूआत की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation