डेल इंक एवं ईएमसी कारपोरेशन द्वारा 12 अक्टूबर 2015 को किये गये एक समझौते के अनुसार डेल अपनी अधिकारी कंपनी के साथ मिलकर ईएमसी कारपोरेशन का अधिग्रहण करेगी तथा वीएमवेयर का सार्वजानिक कम्पनी के रूप में संचालन किया जायेगा.
यह तकनीकी क्षेत्र में किया गया सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा जिसमें डेल ने 67 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण को मंजूरी दी. अधिग्रहण समझौते में शामिल डेल के अधिकारी हैं, संस्थापक, डेल के सीईओ एवं चेयरमैन, माइकल एस डेल, एम एस डीपार्टनर एवं सिल्वर लेक.
वीएमवेयर एक अमेरिकी कंपनी है जो क्लाउड एवं वर्चुअल सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करती है. यह ईएमसी की सहायक कंपनी है.
डेल एवं ईएमसी कारपोरेशन समझौता
• ट्रैकिंग स्टॉक के प्रत्येक शेयर की कीमत लगभग 81.78 यूएस डॉलर होगी. ईएमसी शेयर धारकों को प्रत्येक शेयर के लिए 33.15 यूएस डॉलर दिए जायेंगे तथा कुल लेन-देन की कीमत 67 बिलियन यूएस डॉलर होगा.
• वीएमवेयर एक स्वतंत्र सार्वजनिक व्यापारिक कंपनी रहेगी.
• भुगतान एक संयुक्त निधि द्वारा किया जायेगा जिसमें नगद तथा ऋण दोनों व्यवस्थाएं मौजूद होंगी. लेनदेन के समापन के लिए कोई वित्त पोषण शर्तें नहीं हैं.
• माइकल एस डेल संबंधित हितधारकों के पास कंपनी का लगभग 70 प्रतिशत भाग होगा.
• सौदा पूरा होने के बाद माइकल एस डेल संयुक्त कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे.
• डेल का मुख्यालय टेक्सास स्थित राउंड रॉक में ही रहेगा जबकि संयुक्त ऑफिस का मुख्य कार्यालय मास स्थित होपकिंटन होगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation