तमिल लेखक डॉ एए मनवालन को साहित्य के क्षेत्र में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान से 19 सितंबर 2012 को सम्मानित किया गया. एए मनवालन को यह सम्मान उनकी कृति इरम कथाईयुम इरमयाकुलम के लिए मिला.
ऊर्जा एवं कंपनी मामलों के केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने डॉ मनवालन को वर्ष 2011 का 21वां सरस्वती सम्मान प्रदान किया.
विदित हो कि डॉ एए मनवालन की वर्ष 2005 में प्रकाशित तमिल कृति इरम कथाईयुम इरमयाकलुम पाली, संस्कृत, प्राकृत, तिब्बती, तमिल, प्राचीन जावनीज, जापानी, तेलुगु, असमिया, मलयालम, बांग्ला, कन्नड़, मराठी, हिन्दी, ओडिसी, फारसी, मलय, बर्मी, मारानाओ, थाई और कश्मीरी सहित 48 रामायणों का तुलनात्मक अध्ययन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation