ताइवान ने अपने सबसे बड़े प्रक्षेपास्त्र युद्धपोत तुओ चियांग का जलावतरण किया

Dec 30, 2014, 10:30 IST

ताइवान ने 23 दिसंबर 2014 को अपने सबसे बड़े प्रक्षेपास्त्र युद्धपोत तुओ चियांग का जलावतरण किया.

ताइवान ने 23 दिसंबर 2014 को अपने सबसे बड़े प्रक्षेपास्त्र युद्धपोत तुओ चियांग का जलावतरण किया. 500 टन कार्वेट प्रक्षेपास्त्र ताइवान द्वारा बनाया गया अपनी तरह का पहला प्रक्षेपास्त्र युद्धपोत है.
तुओ चियांग की पहली टीम के कप्तान लेफ्टिनेंट कमांडर वांग ते चिएन  है. यह जहाज  चीन के विरुद्ध (जो ताइवान को अपना क्षेत्र समझता हैं) ताइवान की  रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा देगा.
तुओ चियांग का प्रक्षेपण अमेरिकी कांग्रेस द्वारा  ताइवान को चार पेरी-श्रेणी के युद्धपोत (जिनको अमेरिकी नौसेना द्वारा प्रयोग नहीं किया गया ) की बिक्री और हस्तांतरण के लिए अधिकृत करने वाले बिल के पारित होने के शीघ्र बाद किया गया.
युद्धपोत की मुख्य विशेषताएं
•    ताइवान की लुंग तेह शिपबिल्डिंग कंपनी ने नवंबर 2012 में युद्धपोत का निर्माण शुरू और आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2014 में ताइवान नौसेना को सौंप दिया.
•    युद्धपोत के निर्माण पर  66.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत आयी और यह 198 फुट लंबा और 46 फुट चौड़ा हैं. यह 41 लोगों को एक साथ ले जा सकता हैं.
•    यह युद्धपोत 16 मिसाइलों जिनमें आठ सुपरसोनिक सिउंग-फेंग तृतीय (ब्रेव विंड) एंटी-शिप मिसाइलें हैं से सुसज्जित है.
•    तुओ चियांग प्रक्षेपास्त्र युद्धपोत राडार तरंगों के परावर्तन को कम करने के लिए स्टील्थ तकनीकी का प्रयोग करता हैं, जो विरोधी युद्धपोत को इसका पता लगाने को कठिन बना देता हैं.
•    इस युद्धपोत की अधिकतम गति 38 समुद्री मील प्रति घंटे और 2000 नॉटिकल मील (3704 किलोमीटर) है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News