तिब्बत के प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे को शांति और समझ को बढ़ावा देने के लिए 14 अक्टूबर 2015 को मैरीलैंड, अमेरिका में सेलिसबरी विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिष्ठित प्रैसिडेंशियल पदक से सम्मानित किया गया.
प्रधानमंत्री सांगे ने तिब्बती लोगों के कष्टों और तिब्बत के भीतर स्वतंत्रता और गरिमा बहाल करने के लिए अहिंसक तिब्बत आंदोलन के लिए यह पदक समर्पित किया.
लोबसांग सांगे का जन्म वर्ष 1968 में दार्जिलिंग, भारत में हुआ था. लोबसांग सांगे 8 अगस्त 2011 को तिब्बत की निर्वासित सरकार के सिक्योंग (प्रधानमंत्री के समकक्ष) निर्वाचित हुए. उन्होंने भारत में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ऑनर्स) और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने वर्ष 1995 में हार्वर्ड लॉ स्कूल से अपनी एलएलएम की डिग्री प्राप्त की.
प्रैसिडेंशियल पदक सेलिसबरी विश्वविद्यालय द्वारा नेतृत्व और अग्रणी सोच के व्यक्ति को प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation