केन्या के क्यू जॉन ने तीसरा नागपुर अंतरराष्ट्रीय मैराथन 2 घंटे 15 मिनट और 20 सैकेण्ड के रिकॉर्ड समय में जीत लिया. 2 घंटे 15 मिनट और 32 सैंकेण्ड लेकर इथियोपिया के अफवर्क अयेले किब्रेट दूसरे स्थान पर रहे, और केन्या के ही सुम्बेई फेडरिक 2 घंटे 16 मिनट और 01 सैकेण्ड लेकर तीसरे स्थान पर रहे. इस प्रतियोगिता में भारत के विपुल कटारिया 2 घंटे 29 मिनट और 9 सेकेण्ड की दौड़ के साथ प्रतियोगिता में 20वें स्थान पर रहे.
हाफ मैराथन में महिला वर्ग का खिताब केन्या की ही मुईया जाने म्वीकली ने 1 घंटे 13 मिनट और 13 सेकेण्ड में जीत लिया. भारत की कविता रावत हाफ मैराथन में 1 घंटे 19 मिनट और 23 सेकेण्ड की दौड़ के साथ प्रतियोगिता में 13वें स्थान पर रही. इस मैराथन में 65 विदेशी धावकों सहित करीब एक लाख लोगों ने भाग लिया.
इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस आयोजन समिति और महाराष्ट्र लांसर द्वारा किया गया. इस मैराथन का उद्देश्य शांति और अहिंसा की संस्कृति को बढ़ावा देना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation