तुर्की के पुरातत्वविदों को टेबलेट कम्प्यूटर के समतुल्य 1200 वर्ष पुराना एक लकड़ी का उपकरण प्राप्त हुआ. यह उपकरण तुर्की की राजधानी इस्तांबुल के येनीकापी क्षेत्र से प्राप्त 37 जहाजों में से एक में मिला. इस क्षेत्र को थियोडोसिअस पोर्ट के रूप में भी जाना जाता है. जिसका निर्माण बैजन्टाइन सम्राट थियोडोसिअस प्रथम (Byzantine Emperor Theodosius I) के दौरान चौथी शताब्दी में किया गया था.
इस 7 इंच के आकार वाले टेबलेट के कवर को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. आकर में यह उपकरण टेबलेट से अधिक मोटा है. पुरातत्वविदों ने इसे जहाज के कैप्टन के काम में आने का अनुमान लगाया.
पुरातत्वविदों के अनुसार इसमें एक के ऊपर एक फ्रेम किए हुए पांच चौकोर पैनल हैं, जो कि मोम से ढके हैं. इन पैनल पर नोट्स लिखे जा सकते हैं. इन पर ग्रीक में लिखे हुए कुछ अक्षर मोम पर अब भी दिखाई दे रहे हैं. प्रारंभिक ‘एप’ निचले पैनल पर है. यह एक खिसकने वाली लिड है जो कि छिपी हुई प्लेट को सामने लाती है.
जिस डूबे हुए जहाज पर यह उपकरण प्राप्त हुआ है, वह 9वीं सदी के लगभग की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation