तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 17 अगस्त 2015 को राज्य में ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ किया. इस योजना का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का वृहद विकास तथा ग्रामीणों का उत्थान शामिल है.
इस योजना की सफलता हेतु राज्य सरकार ने गावों को सशक्त बनाने के लिए 25000 करोड़ रूपए के निवेश की घोषणा भी की है.
यह योजना मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में सुधार लाने, पीने के पानी और साफ-सफाई, स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, बुनियादी ढांचा, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन, कृषि, सामाजिक सुरक्षा और गरीबी में कमी के मुद्दों पर केन्द्रित होगी.
ग्राम ज्योति कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत पंचायतों, स्वयं सहायता समूहों, लोगों और सभी इच्छुक लोगों की सहायता से गांव का समग्र विकास किया जायेगा.
ग्राम ज्योति कार्यक्रम से तेलंगाना राज्य के पिछड़े गांवों में सुधार हेतु सशक्त कदम उठाये जायेंगे. सरकार भी गावों में साफ-सफाई, टीकाकरण, पोषण, साक्षरता और हरित प्रदेश को बढ़ाने के लिए कदम उठाएगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation