खाद्य तेल और खाद्य पदार्थ कंपनी थ्रीएफ ने 17 जनवरी 2014 को जापानी तेल और वसा फर्म, फ़ूजी ऑयल कंपनी के साथ करार किया. दोनों फर्मों द्वारा संयुक्त रूप से एक गैर डेयरी क्रीम बनाने के संयंत्र स्थापित करने के लिए करार किया जाना है.
दोनों फर्म हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के बाहरी इलाके बुरगुल में 15 एकड़ में फैले इस संयंत्र पर लगभग 100 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे. फ़ूजी संयुक्त उद्यम के 55 प्रतिशत और 3F 45 प्रतिशत के शेयर अपने पास रखेगा.
एक साल की अवधि में संयंत्र का निर्माण किया जाएगा और पहले वर्ष के दौरान एक महीने में 500 टन क्रीम बनाया जायेगा. संयंत्र की क्षमता अगले तीन साल में दोगुनी हो जाएगी. फ़ूजी तेल के कई प्लांट चीन और दुनिया के अन्य भागों में है, लेकिन यह इस गठजोड़ की भारत में अपनी पहली भागीदारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation