सिंगापुर के लोकप्रिय अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के विकास केंद्रित नेता होने के कारण 5 दिसंबर 2014 को "एशियन ऑफ द इयर" के लिए नामित किया. अखबार द स्ट्रेट्स टाइम्स के संपादको ने मई 2014 के आम चुनावों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की जीत को विशेष उपलब्धि करार दिया.
द स्ट्रेट्स टाइम्स ने नरेंद्र मोदी का "एशियन ऑफ द इयर" के लिए चयन कई कारकों के आधार पर किया:
• मई 2014 में प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी ने एशिया पर अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने चीन के शी चिनफिंग तथा ऑस्ट्रेलिया के टोनी एबोट सहित विशिष्ट नेताओं का स्वागत किया.
• इसके अलावा, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे के साथ सम्मेलन के लिए मोदी की जापान यात्रा बेहद सफल रही.
• अर्थव्यवस्था के स्तर पर, मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ अभियान अर्थव्यवस्था में वृद्धि और एशिया क्षेत्र में आर्थिक संतुलन स्थापित करने में साहयता प्रदान कर सकता है वह भी ऐसे समय में जब शीर्ष एशियाई अर्थव्यवस्था चीन की गति धीमी हो रही है और जापान मंदी के दौर से गुजर रहा है.
• राजनीतिक एवं सामाजिक स्तर पर नरेंद्र मोदी ने विकास केंद्रित होने का आह्वान कर भारत को विकास के मार्ग पर अग्रसर किया है.
• जनवरी 2015 में, नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की अगवानी करेंगे. यह पहली बार है कि भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर अमेरिका का कोई प्रमुख मुख्य अतिथि होगा.
स्ट्रेट्स टाइम्स द्वारा एशियन ऑफ द इयर के बारे में
• सिंगापुर के अखबार 'स्ट्रेट्स टाइम्स' के संपादक हर वर्ष दिसंबर में एशिया के एक ऐसे व्यक्ति का चुनाव करते हैं, जिसने पिछले 12 महीनों में अपने समाज तथा विस्तृत रूप से एशिया महाद्वीप को प्रभावित किया हो.
• वर्ष 2013 में यह सम्मान संयुक्त रूप से चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे को दिया गया.
• पहला सम्मान म्यांमार के राष्ट्रपति थिन सिन को वर्ष 2012 में दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation