पहले महाथीर शांति पुरस्कार (Mahathir Award for Global Peace) के अंतर्गत दक्षिण अफ्रीका के भूतपूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को ‘महाथीर शांति पुरस्कारः लाइफटाइम कैंपेनर फॉर पीस एण्ड फ्रीडम’ (Mahathir Award for Global Peace: Lifetime Campaigner for Peace and Freedom) से 27 अगस्त 2013 को पुरस्कृत किया गया. दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान राष्ट्रपति जैकब जुमा ने मंडेला की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया. नेल्सन मंडेला प्रिटोरिया के अस्पताल में कठिन अवस्था में भर्ती हैं.
मलेशिया के पुत्रजया स्थित पुत्रजया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मलेशिया के भूतपूर्व प्रधानमंत्री तुन डॉक्टर महाथीर बिन मोहम्मद ने दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान राष्ट्रपति जैकब जुमा को नेल्सन मंडेला के लिए पुरस्कार दिया.
साथ ही, ‘महाथीर शांति पुरस्कारः लाइफटाइम कैंपेनर फॉर ग्लोबल पीस’ (Mahathir Award for Global Peace: Lifetime Campaigner for Global Peace) का पुरस्कार मलेशिया के भूतपूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर महाथीर बिन मोहम्मद को दिया गया.
महाथीर ग्लोबल पीस फाउंडेशन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी तथा अध्यक्ष, लिम लोक विंग के द्वारा आरंभ किया गया और इसे शांति के काम करने; उस विश्व की रचना करने व उसे बनाये रखने के लिए जिसमें हम रहना चाहते हैं; और उस शांतिपूर्ण विश्व की रचना करने, जिसे हम आने वाली पीढ़ियों को विरासत में देना चाहते हैं; के लिए दिया जाना है.
महाथीर शांति पुरस्कार तथा महाथीर ग्लोबल पीस फाउंडेशन दोनो का ही नाम मलेशिया के भूतपूर्व प्रधानमंत्री महाथीर बिन मोहम्मद के नाम पर रखा गया है. महाथीर बिन मोहम्मद मलेशिया के एक राजनीतिज्ञ हैं और वे मलेशिया के चौथे प्रधानमंत्री रह चुके हैं. महाथीर अपने पद पर 1981 से लेकर 2003 तक (22 वर्षों तक) बने रहे,
Comments
All Comments (0)
Join the conversation