दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफोन गैलेक्सी एस-4 को न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14 मार्च 2013 को लॉन्च किया. इसकी कीमत 200 अमेरिकी डॉलर से शुरू है. यह फोन अप्रैल 2013 के अंत तक बाजार में उपलब्ध होना है.
गैलेक्सी एस-4 की मुख्य विशेषताएं
• आइ ट्रैकिंग फीचर: मोबाइल के फ्रंट पर एक कैमरा दिया गया है, यूजर मोबाइल पर कहां देख रहा है यह उसको कैच करेगा. आइ ट्रैकिंग फीचर मोबाइल से नजर हटाते ही वीडियो अपने आप रोक देगा और फिर से फोन की तरफ देखने पर वीडियो वहीं से प्ले हो जानी है. फोन में यूजर अपनी नजरों से पेज को स्क्रॉल कर सकता है.
• प्रोसेसर: कंपनी ने गैलेक्सी एस-4 को दो तरह के प्रोसेसर 1.9 गीगा हर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1.6 गीगा हर्ट्ज के ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया.
• कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, एलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, एनएफसी, एमएचएल 2.0, जीपीएस और रिमोट कंट्रोल के लिए इंफ्रारेड एलईडी भी है.
• कैमरा: गैलेक्सी सीरीज के नए फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
• मेमोरी और ओएस: इसमें एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2.2 जेलीबीन है. फोन में 16GB, 32GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी दी गई है. मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 64GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है.
• रियल टाइम ट्रांसलेटर: रियल टाइम ट्रांसलेटर की मदद से किसी भी दूसरी भाषा को अपनी लैंग्वेज में ट्रांसलेट किया जा सकेगा. सैमसंग ने इसमें 10 भाषाओं को ट्रांसलेट करने की सुविधा दी है.
• एस वॉयस ड्राइव: यूजर के ग्लवस पहनने के बाद भी इसका टच काम करेगा. एस वाइस ड्राइव की मदद से कार ड्राइविंग के दौरान फोन आने पर अपने आप वॉयस एक्टीवेट हो जाएगा.
• डिस्पले: सैमसंग गैलेक्सी एस-4 में 5 इंच की फुल एचडी 1080x1920 पिक्सल रिज्यूलूशन सुपर एम्लोइड टच स्क्रीन है.
• रैम: सैमसंग के नए फोन में 2GB की रैम दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation