दक्षिण प्रशांत द्वीपसमूह वानुआतु में शक्तिशाली चक्रवात पाम ने तबाही मचाई

Mar 17, 2015, 13:36 IST

14 मार्च 2015 को दक्षिण प्रशांत द्वीपसमूह वानुआतु में शक्तिशाली चक्रवात पाम ने भारी तबाही मचाई

14 मार्च 2015 को दक्षिण प्रशांत द्वीपसमूह वानुआतु में शक्तिशाली चक्रवात पाम ने भारी तबाही मचाई. पाम चक्रवात पांचवी श्रेणी का उष्णकटिबंधीय तूफान था और इसमें 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली विनाशकारी हवाएं चलीं और साथ ही मूसलाधार बारिश भी हुई.
चक्रवात की वजह से बाढ़, भूस्खलन, समुद्र में बड़ी-बड़ी लहरों उठीं जिससे  इस छोटे प्रशांत देश में बड़े पैमाने पर क्षति हुई.
वानुअतु में तबाही मचाने से पहले पाम चक्रवात ने कुछ घरों को नष्ट कर दिया था और किरिबाती एवं सोलोमन द्वीप समेत अन्य प्रशांत द्वीपों में क्षति की वजह बना.
वानुअतु उत्तर पूर्व ऑस्ट्रेलिया से दक्षिण पश्चिम हवाई द्वीपों में स्थित है. यहां की आबादी 267000 है जो कि 65 द्वीपों में फैली हुई है. इसकी राजधानी पोर्ट विला में करीब 47000 लोग रहते हैं.
तीव्र उष्णकटिबंधीय पाम चक्रवात को वानुअतु के इतिहास में अब तक की सबसे बुरी प्राकृतिक आपदा माना जा रहा है.  साल 2002 के जो और 2004 के गफिलो के बाद पाम इन्हीं तीव्रता वाला दक्षिणी गोलार्ध में आया सबसे तीव्र तूफान है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News