जापान की कंपनी दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 3.7 अरब डॉलर की लागत से अमेरिका की कंपनी गुडमैन ग्लोबल इंक का अधिग्रहण किया. इस अधिग्रहण से दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को उत्तरी अमेरिका में व्यापार करने में ज्यादा आसानी होगी. यह जानकारी दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा 29 अगस्त 2012 को जापान में दी गई.
दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड अब हीटिंग, वेंटिलेशन और एयरकंडीशन सिस्टम बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. इस अधिग्रहण से कंपनी को ह्यूस्टन और टेक्सास स्थित प्रतिस्पर्धी कंपनियों को टक्कर देने में मदद मिलेगी.
दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड: दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 25 अक्टूबर 1924 को की गई. नोरीयुकी इनोए (Noriyuki Inoue) इसके अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास 85 अरब येन (Billion Yen) की संपत्ति है. इसका प्रधान कार्यालय जापान के ओसका में स्थित है. दाइकिन इंडस्ट्रीज लिमिटेड हीटिंग, वेंटिलेशन और एयरकंडीशन सिस्टम के निर्माण का कार्य करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation