दिल्ली सरकार ने महिला तकनीक विश्वविद्यालय के निर्माण संबंधी प्रारूप को मंजूरी दी. इस मंजूरी के साथ ही दिल्ली भारत का ऐसा प्रथम राज्य बन गया जहां महिलाओं के लिए अलग तकनीक विश्वविद्यालय की स्थापना होनी है.
दिल्ली मंत्रिमंडल ने 16 जनवरी 2012 को भारत के प्रथम महिला तकनीक विश्वविद्यालय के निर्माण संबंधी प्रारूप को मंजूरी प्रदान की. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. शीला दीक्षित के अनुसार तकनीकी शिक्षा, प्रौद्योगिकी प्रसार और उत्पाद नवीनता में महिलाओं के योगदान के अवसर बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण में यह एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation