दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 जून 2015 को प्रभावी ढंग से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और शहर को साफ रखने के लिए दिल्ली के काली बाड़ी मार्ग पर यांत्रिक रूप से सड़क साफ करने की मशीन का उद्घाटन किया. यांत्रिक रूप से सड़क साफ करने की मशीन नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की पहल हैं.
वर्तमान में, एनडीएमसी ने मुख्य़ और कॉलोनी की 10920 किमी सड़कों के लिए 4 मशीन और गलियों और क्रॉस कॉलोनी की 3900 किमी सड़कों के लिए दो मशीनों को तैनात किया.
यांत्रिक रूप से सड़क साफ करने वाली मशीनों की 'गति 5-10 किमी प्रति घंटे है और यह 30 किमी की दूरी एक दिन में तय कर सकती हैं. मशीनें ज्यादातर रात की पाली में काम करेंगी.
इन मशीनों में सड़क की धुलाई के लिए उन्नत एवं परिष्कृत यांत्रिक उपकरण लगे हैं. ये यांत्रिक वाहन पर्यावरण अनुकूल है और ये सड़क के दोनों ओर की सफाई इस प्रकार कर सकते हैं कि जिससे धूल के फैलाव से आस-पास का क्षेत्र दूषित न हो.
इन मशीनों के इस्तेमाल का उद्देश्य दिल्ली में धूल के कणों से होने वाले प्रदूषण को कम करना है, जो दिल्ली के पर्यावरण के प्रदूषण का मुख्य कारक है. एनडीएमसी द्वारा यांत्रिक रूप से सड़क साफ करने की मशीन का इस्तेमाल प्रायोगिक रूप से किया जा रहा है और यदि यह सफल साबित हुआ तो राष्ट्रीय राजधानी में 1260 किलोमीटर लंबी पीडब्ल्यूडी की सड़कों की भी इसी तकनीक से सफाई करवायी जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation