ऐ बेड करैक्टर : दीप्ति कपूर
दीप्ति कपूर ने उपन्यास ऐ बेड करैक्टर की रचना की. इसका प्रकाशन अगस्त 2014 में किया जाएगा. यह इधा नामक युवा महिला की इच्छा की कहानी है, जो अरैन्ज्ड विवाह एवं मध्यम वर्ग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुरक्षा से बच निकलती हैं. इसके बाद वह एक करिश्माई, खतरनाक युवक के साथ आकस्मिक भेंट के माध्यम से मिलती है. नतीजतन वह जल्दी से रोमांच से अवगत होती हैं, अक्सर अवैध सुखों से जिसको दिल्ली और उसका शरीर दोनों धारण करते हैं.
यह उपन्यास एक अलग दिल्ली को प्रदर्शित करता है, जिसको दर्शकों ने पहले किसी उपन्यास में नहीं देखा है : एक ऐसा शहर जो हिंसा, क्रोध और भ्रष्टाचार से अटा पड़ा हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation