दुनिया भर में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस

Feb 6, 2015, 17:19 IST

दुनिया भर में 4 फरवरी 2015 को विश्व कैंसर दिवस (डब्ल्यूसीडी) 2015 मनाया गया.

दुनिया भर में 4 फरवरी 2015 को विश्व कैंसर दिवस (डब्ल्यूसीडी) 2015 मनाया गया.
डब्ल्यूसीडी 2015 का टैगलाइन था,नॉट बियॉन्ड अस. टैगलाइन कहता है कि कैंसर का समाधान उसके अविच्छिन्नक (कन्टिन्युअम) में मौजूद है और ये हमारी पहुंच के भीतर है.
डब्ल्यूसीडी 2015 इस बात का पता लगाता है कि रोकथाम, जल्द पता लगाने, उपचार और देखभाल के क्षेत्र में जो हम पहले से ही जानते हैं उसे हम कैसे लागू कर सकते हैं ताकि हम वैश्विक कैंसर के बोझ को ठीक कर सकें.
डब्ल्यूसीडी 2015 चार प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करता है. इनमें शामिल है
•स्वस्थ जीवन का चयन
•जल्दी पता लगाना
•सभी के लिए उपचार मुहैया कराना
•जीवन की गुणवत्ता बढ़ाना
विश्व में कैंसर का प्रकोप बहुत बड़ा है और यह लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल, 8.2 मिलियन लोग हर साल दुनिया भर में कैंसर की वजह से मर रहे हैं. इनमें से 4 मिलियन लोगों की मौत समय से पहले (30 से 69 वर्ष) हो जाती है.
सिर्फ 2016 में ही करीब 9 मिलियन लोगों के कैंसर से मरने की संभावना है और साल 2030 तक मौत का यह आंकड़ा 13 मिलियन सालाना का हो जाएगा.
विश्व कैंसर दिवस के बारे में
विश्व कैंसर दिवस यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल ( UICC)की एक पहल है जिसका उद्देश्य विश्व की आबादी को कैंसर के खिलाफ जंग में एकजुट करना और इस बीमारी के बारे में जागरूकता और शिक्षा बढ़ाकर रोकी जा सकने वाली लाखों मौतों को रोकाना और दुनिया की सरकारों एवं लोगों को इसके लिए कारगर कदम उठाने के लिए मजबूर करना.
यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC)एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन है जो कैंसर समुदाय को वैश्विक कैंसर के बोझ को कम करने के लिए एकजुट करता है, अधिक इक्विटी को बढ़ावा देता है और विश्व स्वास्थ्य एवं विकास के एजेंडे में कैंसर पर नियंत्रण को एकीकृत करता है.
UICC की स्थापना 1933 में जेनेवा में हुई थी. 155 देशों के 800 से अधिक संगठन इसके सदस्य हैं. इसके अलावा यह वैश्विक नागरिक समाज नेटवर्क एनसीडी अलायंस जो अब 170 देशों के करीब 2000 संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है, का संस्थापक सदस्य है.
विश्व कैंसर घोषणा
विश्व कैंसर घोषणा में 2025 तक हासिल करने के लिए 9 लक्ष्यों को निर्धारित किया गया है. इसमें 2025 तक कैंसर से होने वाली मौत में 25 फीसदी तक कमी करने का व्यापक लक्ष्य भी शामिल है. 9 लक्ष्य हैं
•प्रभावी कैंसर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत बनाना.
•सभी देशों में कैंसर और कैंसर योजनाओं के प्रभाव को मापना .
•कैंसर के जोखिम वाले कारकों को कम करना
•HPVऔरHBVटीका को सभी तक पहुंचाना
•कैंसर के बारे में कलंक और मिथकों को दूर करना.
•कैंसर के लिए स्क्रीनिंग और जल्द पता लगाने के लिए सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना.
•कैंसर केयर कन्टिन्युअम ( अविच्छिन्नक) सेवा में सुधार
•दर्द नियंत्रण एवं अवसाद प्रबंधन की सार्वभौमिक उपलब्धता
•स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों की शिक्षा एवं प्रशिक्षण में सुधार

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News