देवेन्द्र कुमार सीकरी ने 11 जनवरी 2016 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली. केन्द्रीय वित्त, सूचना एवं प्रसारण तथा कार्पोरेट मामलों के मंत्री अरूण जेटली ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के रूप में सीकर ने अशोक चावला का स्थान लिया.
देवेन्द्र कुमार सीकरी से संबंधित मुख्य तथ्य:
देवेन्द्र कुमार सीकरी वर्ष 1975 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सीकरी ने एडवांस्ड गणित में स्नातकोत्तर और एम फिल डिग्री प्राप्त की हैं और उन्होंने भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए), दिल्ली से लोक प्रशासन से एडवांस प्रोफेशनल कोर्स भी किया है.
सीकरी ने केन्द्र सरकार के साथ-साथ गुजरात राज्य सरकार में भी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. केन्द्र सरकार में उन्होंने विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग में सचिव के पद पर, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में सचिव (महिला एवं बाल विकास); रजिस्ट्रार जनरल एवं भारत के जनगणना आयुक्त के पद पर और उर्वरक विभाग में संयुक्त सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.
केंद्र सरकार में न्याय विभाग के सचिव के रूप में सीकरी ने अधिक से अधिक पारदर्शिता के लिए न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए मौजूदा प्रक्रिया में परिवर्तन सहित न्यायिक सुधारों के एजेंडे को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रजिस्ट्रार जनरल एवं भारत के जनगणना आयुक्त के रूप में सीकरी ने वर्ष 2001 की जनगणना के लिए विभिन्न सामाजिक और आर्थिक संकेतकों पर डाटा जारी करने, मार्गदर्शन करने के साथ-साथ 2011 की जनगणना के पूरे ढांचे को तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से संबंधित मुख्य तथ्य:
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को पूर्ववर्ती एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार आयोग के स्थान पर वर्ष 2003 में स्थापित किया गया था. इस आयोग को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 द्वारा शक्तियां प्राप्त हैं और प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार की रोकथाम और विलय एवं अधिग्रहण को विनियमित करने के लिए इसे अधिकार प्राप्त है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation