सर्वोच्च न्यायालय ने दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों को दोपहिया वाहनों की बिक्री के वक़्त भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणित हेलमेट भी साथ बेचने का निर्देश 7 जुलाई 2010 को दिया. सर्वोच्च न्यायालय ने दोपहिया वाहनों के साथ हेलमेट की बिक्री अनिवार्य करने संबंधी दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया. सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्णय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) की याचिका को ख़ारिज करते हुए दिया.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 30 जुलाई 2009 को नए दोपहिया वाहनों के साथ हेलमेट बेचना अनिवार्य कर दिया था। सियाम ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर दिल्ली उच्च न्यायालय के इस फैसले को चुनौती दी थी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation