जमैका के धावक उसेन बोल्ट की अगुआई में जमैका की टीम ने 37.04 सेकेंड के नए विश्व रिकॉर्ड के साथ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों के 4×100 मीटर रिले दौड़ का खिताब जीता. जमैका की पुरुषों की 4×100 मीटर रिले दौड़ की टीम (उसेन बोल्ट, नेस्टा कार्टर, माइकल फ्रेटर और योहान ब्लैक) ने 4 सितंबर 2011 को यह रिकार्ड बनाया.
27 अगस्त 2011 से 4 सितंबर 2011 तक दक्षिण कोरिया के दीगु शहर में आयोजित 13वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप पुरुषों की 4×100 मीटर रिले दौड़ में फ्रांस ने 38.20 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जबकि सेंट किट्स एवं नेविस ने 38.49 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता.
इससे पूर्व पुरुषों के 4×100 मीटर रिले दौड़ का विश्व रिकॉर्ड जमैका की टीम का था जो कि 37.10 सेकेंड के साथ 2008 बीजिंग ओलंपिक के दौरान बनाया गया था.
13वें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं के 4×100 मीटर रिले दौड़ का खिताब अमेरिका की टीम (बियानका नाइट, एलिसन फेलिक्स, मार्शेवेत मायर्स और कार्मेलिटा जेटर) ने 41.56 सेकेंड के साथ जीता. जमैका की टीम 41.70 सेकेंड के साथ रजत पदक जबकि उक्रेन ने 42.51 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation