मानव रहित कार्गो रॉकेट अंतारेस में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सामान ले जाने के दौरान प्रक्षेपण के कुछ ही सेकेण्ड बाद विस्फोट हो गया. यह विस्फोट अमेरिका के वर्जिनिया के वैलोप्स द्वीप स्थल में 28 अक्टूबर 2014 को हुआ. इस घटना में ऑर्बिटल साइंस के पहले चरण के दो चरणों वाला अंतारेस रॉकेट अपने लांच पैड से उपर उठते ही विस्फोट के साथ आग की लपटों से घिर गया. दो–
चरण वाला यह अंतरेस रॉकेट 32 सेटेलाइट, कंपनी का सिग्नस कैप्सूल और आईएसएस (ISS) के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खाद्य सामग्री ले कर जा रहा था. नासा के मुताबिक इस घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन 5500 पाउंड वजन वाला कार्गो पूरी तरह से बर्बाद हो गया. इस लांच में 125 मिलियन पाउंड की धनराशि खर्च हुई थी. 1.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुबंध के नियमों के तहत यह नासा के लिए आईएसएस (ISS) हेतु ऑर्बिटल साइंस का तीसरा आधिकारिक कार्गो मिशन था. इस अनुबंध के मुताबिक कंपनी को आठ डिलिवरी मिशन को भेजना था. ऑर्बिटल साइंस कंपनी ने अप्रैल 2013 में अपनी पहली उड़ान पर सबसे पहले अंतारेस रॉकेट को भेजा था.
इस विस्फोट का आईएसएस (ISS) पर कोई तत्कालीन प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि 29 अक्टूबर 2014 को कजाकिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के रोबोटिक प्रोग्रेस 57 स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्व लांच कर दिया गया था. ऑर्बिटल साइंस ने इस घटना की जांच के लिए नासा और अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन की सहायता से एक टीम का गठन किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation