नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने विद्युत् चालित 10-इंजन के प्रोटोटाइप ग्रीस्ड लाइटिंग (जीएल-10) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. इसकी जानकारी नासा ने 1 मई 2015 को दी.
ग्रीस्ड लाइटिंग (जीएल-10) की विशेषताएं
- यह रिमोट चालित विमान नासा द्वारा विज्ञान आधारित अनुसंधानों के लिए बनाया गया है, साथ ही इसका उपयोग प्रोद्योगिकी विकास के विभिन्न कार्यों में भी किया जायेगा.
- यह विमान 10 इंजनों की सहायता से उड़ता है, जिनमें आठ इसके विंग्स पर तथा दो इसके पिछले भाग में लगाये गए हैं.
- इसका अधिकतम वजन 62 पाउंड (28.1 किलोग्राम) है तथा उड़ान भरते समय इसकी चौड़ाई 10 फीट होती है.
- यह हेलीकॉप्टर की भांति उड़ान भर सकता है तथा किसी विमान की तरह हवा में उड़ सकता है.
- यह वातावरण में ध्वनि पप्रदूषण भी नहीं करता क्योंकि इसकी आवाज़ किसी घास काटने की मशीन से भी कम है.
- अभी इसे डिजाइन एवं टेस्टिंग से गुजरना होगा, इसके उपरान्त यह मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) के रूप में जाना जायेगा.
- इसका प्रयोग हल्की वस्तुओं की डिलीवरी करने, लम्बे समय तक कृषि आधारित अथवा भौगोलिक निगरानी रखने के लिए भी किया जा सकता है.
- आगे चलकर इसे इस तरह बनाया जायेगा जिससे इसमें चार लोगों के बैठने का स्थान हो.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation