निकहत जरीन ने तीसरे नेशंस कप इंटरनैशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट (Nations Cup International Boxing Tournament) का स्वर्ण पदक 12 जनवरी 2014 को जीता. तीसरा नेशंस कप इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट सर्बिया के नोवी साद में 8 से 12 जनवरी 2014 के मध्य आयोजित किया गया. जरीन ने 51 किलोग्राम वर्ग में रूस की पाल्सेवा इकाटेरिना को पराजित किया.
इससे पहले जरीन ने वर्ष 2013 में बुल्गारिया में हुए यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. वर्ष 2011 में जरीन ने एआईबीए वुमेंस जूनियर चैंपियनशिप और तुर्की में हुए यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाईवेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation