निजी निवेश फर्म बैन कैपिटल ने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) कंपनी जेनपैक्ट में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. इस सौदे की जानकारी जैनपैक्ट द्वारा 2 अगस्त 2012 को दी गई. बैन कैपिटल ने जनरल अटलांटिक और ओक हिल कैपिटल से यह हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर में खरीदी है. बैन कैपिटल ने इस हिस्सेदारी अधिग्रहण के बाद जेनपैक्ट के निदेशक मंडल में अपने 4 निदेशक नियुक्त करने का निर्णय किया. इस सौदे के बाद जनरल अटलांटिक और ओक हिल कैपिटल के पास जैनपैक्ट में केवल 5-5 प्रतिशत की हिस्सेदारी शेष है.
बैन कैपिटल
बैन कैपिटल वर्ष 1984 में स्थापित दुनिया की अग्रणी निजी निवेश फर्मों में से एक है. बैन कैपिटल के पास 65 अरब डॉलर की संपत्ति है.
जेनपैक्ट
जेनपैक्ट ने वर्ष 1997 में अमेरिका की जनरल इलेक्टि्रक की सहयोगी कंपनी के तौर पर व्यापार शुरू किया. अप्रैल-जून तिमाही 2012 में जेनपैक्ट का शुद्ध लाभ 56.6 प्रतिशत बढ़कर 6.11 करोड़ डॉलर (335.5 करोड़ रुपए) रहा. वर्ष 2011 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 3.9 करोड़ डॉलर (214.5 करोड़ रुपये) का शुद्ध लाभ हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation