केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन जयराम गडकरी को 4 जून 2014 को ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंचायती राज, पेय जल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के सुझाव के बाद नितिन गडकरी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा. नितिन गडकरी को गोपीनाथ मुंडे के स्थान पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. विदित हो कि गोपीनाथ मुंडे की 3 जून 2014 को दिल्ली में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.
नितिन गडकरी
नितिन गडकरी एक भारतीय राजनीतिज्ञ व उद्योगपति हैं. भाजपा सरकार में सोलहवीं लोक सभा में परिवहन मंत्री हैं. इससे पहले दिसम्बर 2009 में भारतीय जनता पार्टी के नौंवें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. 52 वर्ष की आयु में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बनने वाले वे इस पार्टी के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं. उनका जन्म महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले में एक ब्रह्मण परिवार में हुआ. वे कामर्स में स्नातकोत्तर हैं इसके अलावा उन्होंने कानून तथा बिजनेस मनेजमेंट की पढ़ाई भी की है.
वह एक बायो-डीज़ल पंप, एक चीनी मिल, एक लाख २० हजार लीटर क्षमता वाले इथानॉल ब्लेन्डिंग संयत्र, 26 मेगावाट की क्षमता वाले बिजली संयंत्र, सोयाबीन संयंत्र और को जनरेशन ऊर्जा संयंत्र से जुड़े हैं.
गडकरी ने 1976 में नागपुर विश्वविद्यालय में भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की. बाद में वह 23 साल की उम्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बने.
1995 में वह महाराष्ट्र में शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में लोक निर्माण मंत्री बनाए गए और चार साल तक मंत्री पद पर रहे. 1989 में वे पहली बार विधान परिषद के लिए चुने गए, पिछले 20 वर्षों से विधान परिषद के सदस्य हैं और आखिरी बार वर्ष 2008 में विधान परिषद के लिए चुने गए. वे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता भी रहे हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation