वैश्विक सौंदर्य ब्रांड नीविया ने 23 जून 2014 को साणंद, गुजरात में भारत में अपना पहला विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की. संयंत्र 1000 करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित किया जाएगा.
यह संयत्र 72000 वर्ग फुट के क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा जो सार्क क्षेत्र में नीविया का पहला अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) इकाई होगा. यह संयंत्र कम कीमत पर कंपनी के उत्पादों के विकास और वितरण अभियान में मदद करेगा. एक बार कारखाने के चालू होने पर यह आयात को आधा कर देगा.
संयंत्र के एक बार परिचालन होने पर क्रीम, लोशन, बॉडीवाश, लिपकेयर, पुरुषों के सौंदर्य उत्पाद और डियोडरेंट्स बनाने शुरू कर देंगे. संयंत्र के वर्ष 2015 से चालू होने की उम्मीद है.
नीविया हैम्बर्ग स्थित जर्मन पर्सनल केयर प्रमुख बीयर्सर्डोफ के स्वामित्व की कंपनी है जो वर्ष 2005 में भारत में सहबद्ध की गई. रक्षित हार्गेव नीविया इंडिया के प्रबंध निदेशक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation