नेपाल के प्रधान न्यायाधीश खिल राज रेगमी को नेपाल की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में 14 मार्च 2013 को शपथ दिलाई गई. खिल राज रेगमी ने पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई का स्थान लिया. राष्ट्रपति रामबरन यादव ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में खिल राज रेगमी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. अंतरिम सरकार द्वारा 21 जून 2013 तक चुनाव कराए जाने हैं.
रेगमी ने दो पूर्व नौकरशाहों को अपनी कैबिनेट में जगह दी है. माधव घिमिरे को गृह एवं विदेश मंत्री और हरि प्रसाद न्यूपाने को कानून एवं श्रम मंत्री बनाया गया है.
देश के 4 प्रमुख दलों यूसीपीएन-माओवादी, नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और ज्वाइंट मधेसी फ्रंट ने लंबी बैठक के दौरान मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में चुनावों की देखरेख के लिए सरकार गठित करने के उद्देश्य से 11 बिन्दु वाले राजनीतिक सहमति दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए, जिसके बाद 63 वर्षीय खिल राज रेगमी ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation