नेपाल राष्ट्र बैंक दोबारा घर बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेगा

May 9, 2015, 12:51 IST

नेपाल राष्ट्र  बैंक द्वारा दोबारा घर बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की घोषणा 7 मई 2015 को की गई.

नेपाल राष्ट्र  बैंक द्वारा दोबारा घर बनाने के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की घोषणा 7 मई 2015 को की गई. बैंक घर निर्माण के लिए काठमांडु घाटी में नेपाल मुद्रा में 25 लाख रुपये तक के ऋण और राजधानी के बाहर के स्थानों पर घर बनाने हेतु 15 लाख नेपाली रुपये प्रदान करेगा.


नेपाल राष्ट्र बैंक नेपाली अर्थव्यवस्था की नियामक संस्था है. केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि इस प्रकार के उद्देश्य के लिए व्यावसायिक बैंक और वित्तीय संस्थान अधिकतम गृह ऋण के लिए अधिकतम 2 प्रतिशत की ब्याज दर ले सकते हैं. इस बीच नेपाली संसद ने भूकंप से प्रभावित मकानों के पुर्ननिर्माण के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने का प्रस्ताव पारित किया.

भूकंप के बाद नेपाल के मध्य और पूर्वी पहाड़ी क्षेत्रों में तबाही हुई थी. 25 अप्रैल 2015 को एक के बाद एक आए 7.9 और 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण 7765 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और 16000 से ज्यादा लोग घायल हुए.

नेपाल राष्ट्र  बैंक

यह नेपाल का केंद्रीय बैंक है. यह नेपाल में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं का पर्यवेक्षण करता है और मौद्रिक नीति को निर्देशित करता है. नेपाल राष्ट्र बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय दर और देश के विदेशी मुद्रा भंडार की देखरेख करने के साथ ही विदेशी मुद्रा नीति को नियंत्रित करता है.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News