नेशनल स्माल इंडस्ट्री कारपोरेशन (एनएसआईसी) और स्टेट बैंक ऑफ ट्रावणकोर के बीच एक समझौता हुआ. इस समझौते का उद्देश्य लघु व सूक्ष्म उद्योंगों को कर्ज उपलब्ध करवाना है.
इस समझौते पर नेशनल स्माल इंडस्ट्री कारपोरेशन (एनएसआईसी) की ओर से निदेशक वित्त रवींद्र नाथ और बैंक की ओर से उप महा प्रबंधक किरण सिंह ने हस्ताक्षर किए.
इस समझौते के तहत स्टेट बैंक ऑफ ट्रावणकोर लघु व सूक्ष्म उद्योग इकाइयों को वित्त उपलब्ध करवाएगा. नेशनल स्माल इंडस्ट्री कारपोरेशन (एनएसआईसी) के साथ जुड़े बैकों की श्रृंखला में यह 17वां बैंक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation