फिनलैंड की मोबाईल निर्माता कंपनी नोकिया ने 21 जून 2011 को पूर्णतः फुल स्क्रीन टच स्मार्टफोन एन9 (Nokia smartphone N9) लॉन्च किया. नोकिया का फुल स्क्रीन टच स्मार्टफोन एन9 कंपनी के द्वारा पहला स्मार्टफोन है जो मीगो ऑपरेटिंग सिस्टम (MeeGo operating system) पर आधारित है.
नोकिया ने साथ ही दोहरे सिम (Nokia's dual sim phone) वाले दो मॉडल नोकिया सी2-03 (Nokia C2-03) और नोकिया सी2-06 भी (Nokia C2-06) लॉन्च किया. इसके अलावा एक सिंगल सिम वाला फोन सी2-02 (Nokia C2-02) भी लांच किया गया. ये तीनों फोन सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम एस 40 पर आधारित हैं. नोकिया द्वारा इन सभी मोबाइल फोन की लॉंचिंग सिंगापुर में आयोजित प्रदर्शनी कम्युनिकएशिया में किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation