भारत के टैबलेट और स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने हेतु नोटबुक निर्माता आसुस ने 7 इंच का फैबलेट फोनपैड 24 अप्रैल 2013 को लॉन्च किया. इस फैबलेट की कीमत 15999 रुपए निर्धारित की गई है. फैबलेट, 5 से 8 इंच स्क्रीन वाले ऐसे स्मार्टफोन होते हैं, जो फोन और टैबलेट दोनों तरह के कामों के लिए डिजाइन किए जाते हैं.
फैबलेट फोनपैड की मुख्य विशेषताएं
• एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और 3जी कनेक्टिविटी से लैस यह डिवाइस इंटेल प्रोसेसर से संचालित होता है.
• इंटेल एटम प्रोसेसर जेड 2420 पर संचालित फोनपैड का वजन 340 ग्राम और मोटाई 10.4 एमएम है.
• इसमें आठ जीबी इंटरनल मेमोरी और 32 जीबी अतिरिक्त मेमोरी क्षमता है.
• इसकी बैटरी लाइफ 9 घंटे की है.
• फोनपैड में 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट और 3 मेगापिक्सल रियर कैमरा लगा हुआ है.
• यह आसुस की सोनिक मास्टर ऑडियो टेक्नोलॉजी और मैक्सऑडियो 3 प्रोसेसिंग ऑडियो टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation