न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गैरेथ होपकिंस ने 11 अप्रैल 2014 को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की.
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में मुख्य रूप से विकेटकीपर की भूमिका में रहे गैरेथ होपकिंस ने 17 साल के क्रिकेट करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. 37 वर्षीय होपकिंस ने न्यूजीलैंड की ओर से 4 टेस्ट, 25 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है.
घरेलू क्रिकेट में होपकिंस नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्टस, कैंटरबरी, ओटागो की ओर से खेले, वहीं वर्ष 2007-08 सत्र में वह ऑकलैंड से भी जुड़े.
गैरेथ होपकिंस ने 158 प्रथम श्रेणी मैचों में 17 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 7550 रन बनाए. होपकिंस ने कुल 203 लिस्ट-ए मैच भी खेले, जिसमें 27.11 की औसत से कुल 4013 रन बनाए. इसके अलावा होपकिंस ने 83 टी20 मैचों में कुल 1279 रन बनाए.
विदित हो कि गैरेथ होपकिंस ने अपना अंतिम टेस्ट और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ वर्ष 2010 में खेला था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation