न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की 3 जुलाई 2013 को घोषणा की. वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में प्रथम स्थान पर रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee, 431) और दूसरे स्थान पर डेनियल विटोरी (Dan Vettori, 360) हैं.
क्रिस मार्टिन ने अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड की तरफ से 71 टेस्ट मैचों में 33.81 की औसत से 233 विकेट लिए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में केवल 2.36 की औसत से रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 12 रन था. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की सूची में कर्टनी वॉल्श के बाद दूसरे स्थान पर हैं. कर्टनी वाल्स 43 बार जबकि क्रिस मार्टिन 36 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए.
38 वर्षीय क्रिस मार्टिन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2013 में खेला था.
क्रिस मार्टिन से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण तथ्य
• पूरा नाम: क्रिस स्टीवर्ट मार्टिन (Chris Stewart Martin)
• जन्म: 10 दिसंबर 1974 , क्राइस्टचर्च (Christchurch)
• राज्य: आकलैंड (Auckland)
• स्ट्राइक गेंदबाज (Strike bowler)
• दाएं हाथ के बल्लेबाज (Right-hand bat)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation