न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कप्तान 7 दिसंबर 2012 को नियुक्त किया गया. ब्रैंडन मैकुलम ने कप्तान पद से हटाए गए रोस टेलर का स्थान लिया. रोस टेलर न्यूजीलैंड के 18 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जाएंगे. रोस टेलर जून 2011 में कप्तान बने थे. न्यूजीलैंड ने टेलर की कप्तानी में 13 टेस्ट मैच खेले. इनमें से सात में उसे हार और चार में जीत मिली जबकि दो ड्रा रहे.
ब्रैंडन मैकुलम न्यूजीलैंड के 28वें कैप्टन बने हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में तीनों प्रारूपों हेतु टीम की कप्तानी की जानी है. ब्रैंडन मैकुलम इससे पहले 8 एकदिवसीय और 12 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की अगुवाई कर चुके हैं.
इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे हेतु अपनी 15 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा भी की. न्यूजीलैंड टेस्ट टीम इस प्रकार है-ब्रैंडन मैकुलम(कप्तान), ट्रेंट बोल्ट,डग ब्रेसवेल, डीन ब्राउनली, डेनियल फ्नि, जेम्स फ्रेंकलिन, पीटर फ्लुटोन, मार्टिन गुप्तिल, क्रिस मार्टिन, ब्रूस मार्टिन, जीतन पटेल, केन विलियम्सन, टिम साउदी, निल वेगनर, बीजे वेटलिंग.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation