अब नोएडा-एनसीआर में केवल रविवार को ही अवकाश नही रहेगा, अपितु सप्ताह में अवकाश की विभागवार वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. जिलाधिकारी नोएडा ने 22 दिसम्बर 2015 को यह फैसला पर्यावरण से आम जनता के स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के द्रष्टिगत किया है.
निरंतर बढ़ते वाहनों की वजह से नोएडा मे पर्यावरण को खासा नुकसान हो रहा है. इससे जनता के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड रहा है.
हर रोज लाखों वाहन सड़कों पर उतरते हैं, जिससे जाम लगता है. वाहनो के धुंए से आम लोग जहरीली हवा में जीने को मजबूर हो रहे हैं.
क्या है योजना-
- नोएडा में अब एक ही दिन अवकाश नही रहेगा.
- प्रत्येक दिन शहर का कोई ना कोई हिस्सा अब वैकल्पिक रूप से बंद रहेगा.
- आम तौर पर रविवार के दिन कंपनिया और इन्डस्ट्रीज बंद रहती हैं. इस व्यस्था को परिवर्तित कर दिया गया है.
- इसके तहत अब सभी विभगों में से कोई एक विभाग सप्ताह के किसी भी दिन बंद रहेगा. यानि रविवार के अवकाश की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
- शहर की सभी कंपनियों, इन्डस्ट्रीयों और बाजारों को 7 जोन मे बांटा गया है.
- प्रत्येक दिन किसी एक जोन में अवकाश रहेगा.
- यह कदम प्रदूषण और जाम की वजह से उठाया गया है.
- वाहनो से निकलते धुंए की वजह से पर्यावरण की हवा जहरीली हो चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation