पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम (पीटीडीसी) ने नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली मैत्री बस सेवा को वाघा सीमा तक सीमित करने की घोषणा 7 जनवरी 2015 को की. पाकिस्तान पर्यटन विकास निगम (पीटीडीसी) के अनुसार, आतंकी हमले से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया.
पीटीडीसी के नए नियम के अनुसार, मुसाफिरों को वाघा सीमा पर बस बदलनी होगी. नई व्यवस्था के तहत बस अब वाघा सीमा पर समाप्त हो जाएगी. इसी तरह दिल्ली से जाने वाली बस भी वहीं तक चलेगी. पहले दिल्ली से चलने वाली बस सीधे लाहौर और ननकाना साहिब तक जाती थी और वापसी में सीधे दिल्ली तक आती थी.
विदित हो कि वर्ष 1999 में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली-लाहौर मैत्री बस सेवा प्रारंभ की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation