स्पेन के प्रख्यात चित्रकार पाब्लो पिकासो की ला लेक्चर नामक (Pablo Picasso's La Lecture) पेंटिंग लंदन के सोथबी नीलामीघर में 40.7 मिलियन डॉलर में 8 फरवरी 2011 को बिकी. पाब्लो पिकासो ने अपनी प्रेमिका मेरी थेरेसी वाल्टर की इस पेंटिंग को वर्ष 1932 में बनाया था. ला लेक्चर पेंटिंग में पिकासो ने 17 वर्षीया मेरी वाल्टर को एक कुर्सी पर सोते हुए दिखाया है, जबकि एक खुली किताब उस की गोद में है.
ज्ञातव्य हो कि पाब्लो पिकासो की सबसे महंगी पेंटिंग अपनी प्रेमिका मेरी थेरेसी वाल्टर की न्यूड, ग्रीन लिव्स एंड बस्ट (Nude, Green Leaves and Bust) है जो मई 2010 में 106.5 मिलियन डॉलर में न्यूयार्क के क्रिस्टी नीलामीघर में बिकी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation