केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जातियों, जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों को भरने हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाने को 23 मई 2013 को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने आयकर विभाग में विभिन्न संवर्गों में 20751 अतिरिक्त पदों के सृजन को भी मंजूरी दी. इनमें से 1349 पद भारतीय राजस्व सेवा और 19402 पद अन्य संवर्गों के लिए निर्धारित हैं.
वर्ष 2012 में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 75 हजार रिक्त पदों में से 48 हजार पदों पर नियुक्तियां की गईं थीं.
इससे आय कर विभाग को और अधिक राजस्व जुटाने और करदाताओं को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने में सहायता प्राप्त होनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation