पीएचडी रिसर्च ब्यूरो ने दिल्ली में कामकाजी महिलाओं पर एक सर्वे जारी किया

Mar 17, 2015, 12:21 IST

मार्च 2015 के दूसरे सप्ताह में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के पीएचडी रिसर्च ब्यूरो ने दिल्ली में कामकाजी महिलाओं पर एक सर्वे जारी किया

मार्च 2015 के दूसरे सप्ताह में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के पीएचडी रिसर्च ब्यूरो ने दिल्ली में कामकाजी महिलाओं पर एक सर्वे जारी किया. सर्वे का शीर्षक था– वर्क–लाइफ बैलेंस एंड हेल्थ कंसर्न्स ऑफ वुमेनः ए सर्वे ऑफ डेल्ही.
सर्वे में उन समस्याओं पर फोकस किया गया है जिसका सामना कामकाजी महिलाएं करती हैं और जो उनके प्रदर्शन और करिअर में आगे बढ़ने को प्रभावित करते हैं. विश्लेषण के परिणाम तीन श्रेणियों– काम जीवन संतुलन, स्वास्थ्य संबंधि चिंताएं और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य प्रावधान, में बांटे गए हैं.
सर्वे के महत्वपूर्ण निष्कर्ष इस प्रकार हैं–
•स्वास्थ्य कारणों की वजह से काम से गैरहाजिर रहने वाली महिलाओँ का प्रतिशत 59 था. करीब 47 प्रतिशत महिलाओँ के गैरहाजिर रहने की मुख्य वजह थी सर्दी, जुकाम और बुखार.
•23 प्रतिशत कामकाजी महिलाओँ ने दर्द खासतौर पर पीठ दर्द और सिर दर्द की शिकायत की.
•57 प्रतिशत महिलाएं अपनी आमदनी का 10 प्रतिशत से भी कम हिस्सा स्वास्थ्य पर खर्च करती हैं जबकि इस मद में 40 प्रतिशत से अधिक खर्च करने वाली महिलाओँ का प्रतिशत सिर्फ 3 है.
•64 प्रतिशत महिलाएं सरकारी या स्थानीय क्लीनिकों की बजाए निजी स्वास्थ्य सेवाओँ पर विश्वास करती हैं.
•70 प्रतिशत महिलाओं को उनके संबंधित कार्यस्थल पर भुगतान बीमारी छुट्टियां (पेड सिक लीव) का प्रावधान है.
•करीब 39 प्रतिशत महिलाओं ने तीन से छह माह के मातृत्व लाभों के दिए जाने की रिपोर्ट की है.
•करीब 26 प्रतिशत महिलाएं अपने पद के लाभों के गैर प्रयोज्यता के कारण गैरलाभ श्रेणी में आती हैं.
•85 प्रतिशत महिलाओं ने कार्यस्थल पर उनके लिए अलग से शौचालय होने की रिपोर्ट की है. सिर्फ 31 प्रतिशत कामकाजी महिलाओं ने ही रिपोर्ट  किया है कि उनके कार्यस्थल पर महिला चिकित्सक के साथ डिस्पेंसरी है.
•68 प्रतिशत महिला प्रतिभागियों ने कहा कि वे अपने काम से या तो पूर्णतः संतुष्ट हैं या कुछ हद तक संतुष्ट हैं.
•61 प्रतिशत महिलाएं रोजाना 8–10 घंटे काम करती हैं और अपने कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए 30 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं या वहां तक पहुंचने में उन्हें एक घंटे से भी अधिक समय लग जाता है.
•80 प्रतिशत महिलाओँ ने रिपोर्ट किया कि वे 2–4 घंटा घरेलू काम में लगाती हैं और 53 प्रतिशत महिलाओँ ने बताया कि घरेलू कामकाज के लिए उनके पास नौकर हैं.
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री  (वाणिज्य और उद्योग पीएचडी चैंबर) के बारे में
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री  नई दिल्ली स्थित एक  थिंक टैंक है जो उद्योग, व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सर्वेक्षण और नीतियों पर विचारविमर्श करता है. इसकी स्थापना 1905 में हुई थी और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों के साथ जमीनी स्तर पर काम करने वाला यह एक बहु राज्य शीर्ष संगठन है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News