मध्य प्रदेश में आयोजित किसान मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फ़रवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी कर योजना का शुभारंभ किया. किसान 'सम्मेलन" मध्य प्रदेश के शेरपुर गांव में आयोजित किया गया.
फसल बीमा पीएमएसबीवाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- ‘किसानों की आर्थिक सुरक्षा’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी 2016 को मंजूरी दी.
- योजना के माध्यम से किसानों की फसल का बीमा हो सकेगा.
- जिससे फसल में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से किसान उबर सके.
- योजना वर्ष 2,016 के खरीफ मौसम से (भारत में जून से अक्टूबर) अस्तित्व में आ जाएगी.
- फसल का बीमा कराने के लिए खरीफ फसलों के लिए किसानों द्वारा केवल 2 प्रतिशत और रबी की फसलों के लिए 1.5 प्रतिशत भुगतान किया जाना है. वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए एक समान वार्षिक प्रीमियम 5 प्रतिशत हो जाएगा.
- प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि कर्मण पुरस्कार के एक ट्राफी भी प्रदान की.
- किसानों के हित में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पीएम मोदी को भी किसान मित्र और किसान हितेषी सम्मान से सम्मानित किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation