26 अप्रैल 2012 को स्वदेश निर्मित रडार इमेजिंग सेटेलाइट (RISAT-1, आरआइसेट-1) का सफल प्रक्षेपण किया गया. तमिलनाडु के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 5:47 बजे पोलर सेटेलाइट लांच ह्विकल पीएसएलवी-सी19 के जरिए आरआइसेट-1 उपग्रह को प्रक्षेपित किया गया. प्रक्षेपण के लगभग 19 मिनट बाद इसे कक्षा में स्थापित कर दिया गया.
रडार इमेजिंग सेटेलाइट (RISAT-1, आरआइसेट-1) सभी मौसमों में धरती की तस्वीर लेने में सक्षम उपग्रह है. इसके पास दिन एवं रात तथा बादलों की स्थिति में भी धरती की तस्वीरें लेने की क्षमता है. इसका इस्तेमाल प्राकृतिक आपदाओं के पूर्वानुमान, कृषि और रक्षा क्षेत्र में किया जाएगा. आरआइसेट-1 उपग्रह का वजन 1858 किलोग्राम है और यह अब तक भारत द्वारा पीएसएलवी से भेजे गए उपग्रहों में सबसे भारी उपग्रह है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation