केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा संस्थान (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ का सेटेलाइट सेंटर संगरूर, पंजाब में स्थापित किए जाने को 12 फरवरी 2014 को मंजूरी प्रदान की.
यह परियोजना 12वीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ की गई अस्पतालों और चिकित्सा-संस्थानों के पुनर्विकास की योजना का अंग है. परियोजना पर 449 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें पहले चार वर्षों के लिए 161 करोड़ रुपये की आवर्ती लागत शामिल है.
परियोजना इस क्षेत्र के लोगों की विशेषीकृत हेल्थकेयर सेवा तक पहुँच की औसत दूरी घटाएगी और उसे उनकी पहुँच के भीतर लाएगी. परियोजना क्षेत्र के लोगों की विशिष्ट रोगों की चिकित्सा संबंधी जरूरतें भी पूरी करेगी और पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ पर बीमारियों का बोझ भी घटाएगी.
इसके अतिरिक्त, यह अस्पताल की बिस्तर-संख्या बढ़ाने में मदद करेगी, ताकि हाशिये पर मौजूद वर्गों को हेल्थकेयर सेवा उपलब्ध कराई जा सके और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानदंड पूरे करने में भी सहायता मिल सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation