पीटर एम क्रिश्चयन फेडरल स्टेट ऑफ माइक्रोनेशिया के 8वें राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए.
सुप्रीम कोर्ट के एसोसिएट जस्टिस बियोलीन और कार्ल-वोर्सविक ने पीटर को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई. इससे पहले, पीटर वर्ष 2007 और वर्ष 2015 के बीच दो बार सीनेटर के पद पर भी रहे. उन्होंने वर्ष 2007 में कांग्रेस के कार्यकाल में परिवहन और संचार संबंधी समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
फेडरल स्टेट ऑफ माइक्रोनेशिया एक स्वतन्त्र, सम्प्रभु द्वीपीय राष्ट्र है, जो पश्चिम से पूर्व तक चार राज्यों याप, चूक, पोह्न्पेई और कोस्राए से मिलकर बना है. यह कुल मिलाकर 607 छोटे द्वीपों से मिलकर बना है जो पश्चिमी प्रशान्त महासागर में 2700 किमी तक फैले हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation