पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने 1 मार्च 2015 को जम्मू-कश्मीर के 12वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. राज्यपाल एनएन वोहरा ने उन्हें जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
यह दूसरी बार है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. इससे पहले वे वर्ष 2002 में पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन में तीन वर्ष के लिए मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी के निर्मल सिंह (भाजपा) को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया गया. सईद और सिंह के अलावा पीडीपी और भाजपा दोनों से 23 अन्य नेताओं ने मंत्रियों के रूप में शपथ ग्रहण की. दो महिला विधायक प्रिया सेठी (भाजपा) और आशिया नक्कास (पीडीपी) ने भी मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
यह पहली बार है कि भाजपा पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बनाने हेतु सहमत होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सरकार का हिस्सा बनी है. दिसम्बर 2014 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ था.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुफ्ती ने पीडीपी-भाजपा गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) का विमोचन किया. सीएमपी ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अनुसार जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा बनाए रखने का वादा किया. भाजपा और पीडीपी सरकार अशांत क्षेत्रों की समीक्षा करने के बाद ही सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (एएफएसपीए), 1958 को इन क्षेत्रों में जारी रखने पर अंतिम फैसला लेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation