द रॉन्ग एनिमी : अमेरिका इन पाकिस्तान, 2001-2014 लेखक कार्लोटा गाल
वरिष्ठ पत्रकार कार्लोटा गाल ने 'द रॉन्ग एनिमी: अमेरिका इन पाकिस्तान, 2001-2014' नामक अपनी नई पुस्तक में दावा किया है कि काबुल में 7 जुलाई 2008 को भारतीय दूतावास पर हुआ भयंकर आतंकवादी हमला पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा स्वीकृत और मॉनिटर किया गया था. इस हमले में दो शीर्ष भारतीय पदाधिकारियों सहित 58 लोग मारे गए थे और 140 से ज्यादा घायल हो गए थे.
पुस्तक अप्रैल 2014 में जारी की जाएगी. गाल सोचती हैं कि पुस्तक जारी करने और ये तथ्य उद्घाटित करने का यह सही समय है कि किस तरह एक गलत देश में एक गलत देश द्वारा लड़ाई जारी थी. वर्तमान में अमेरिकी सैन्य टुकड़ियाँ अफगानिस्तान से लौट रही हैं.
कार्लोटा की पुस्तक युद्ध के उनके स्वयं के अनुभवों का संयोजन है, जब वे 9/11 के शीघ्र बाद शुरू हुए अमेरिकी हमले और कब्जे की प्राय: पूरी अवधि के दौरान अफगानिस्तान और पाकिस्तान से न्यूयार्क टाइम्स के लिए रिपोर्टिंग कर रही थीं. पुस्तक में उन्होंने दावा किया है कि युद्ध के कारण आम अफगानियों ने बहुत कष्ट उठाया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation