भारत के विभाजन और उसके घातक परिणामों पर लिखी गई पुस्तक 'मिडनाइट फ्युरिज' को अमेरिका में 28 जनवरी 2016 को 5,000 $ का प्रतिष्ठित ‘2016 विलियम ई कोल्बाई अवार्ड’ प्रदान किया गया है.
- यह पुरस्कार निसिद हजारी की पुस्तक 'मिडनाइट फ्युरिज': द डेडली लीजेसी ऑफ़ इंडिया'ज पार्टीसन ने जीता है.
- हजारी की यह पहली पुस्तक है जिसमें वर्ष 1947 में हुए भारत के विभाजन और उसके आसपास हुई हिंसा के बारे में बताया गया है.
- इससे पहले यह पुरूस्कार सैन्य और ऐतिहासिक प्रतिष्ठित लेखकों जॉन मीकेम और डेक्सटर फिल्किंस को प्रदान किया गया.
- पुस्तक में लेखक हजारी ने ऐसे विषय पर प्रकाश डाला है जो ऐतिहासक रूप से बडी घटना है.
- 'मिडनाइट फ्युरिज में उस समय 1947 के विभाजन और घटना में हिंसा की वीभत्सता को बखूबी दर्शाया गया है.
विलियम ई कोल्बी अवार्ड के बारे में-
- यह पुरस्कार पूर्व सीआईए निदेशक विलियम ई कोल्बी के नाम पर दिया जाता है. सैन्य इतिहास व संचालन, अंतरराष्ट्रीय मामलों पर लिखे गए उपन्यास को पुरस्कार के लिए निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया जाता है.
- पहली बार 1999 में नॉर्विच विश्वविद्यालय द्वारा यह एक लेखक को दिया गया.
- अब यह प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.
- कोल्बी अवार्ड की लेखक कार्लो डी 'एस्टे और वेब ग्रिफिन द्वारा सह-स्थापना की गई.
- वर्तमान में पुरस्कार शिकागो में तवानी फाउंडेशन द्वारा प्रशासित, और प्रस्तुत किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation