रीडिजाइनिंग द एयरोप्लेन ह्वाइल फ्लाइंग रिफार्मिग इंस्टीट्यूशन्स: अरुण मायरा
योजना आयोग के सदस्य अरुण मायरा द्वारा लिखित पुस्तक 'रीडिजाइनिंग द एयरोप्लेन ह्वाइल फ्लाइंग रिफार्मिग इंस्टीट्यूशन्स' (Redesigning the Aeroplane While Flying Reforming Institutions) का 13 मई 2014 को विमोचन किया गया. इस पुस्तक का प्रकाशन रूपा एंड कंपनी ने किया. अरुण मायरा प्रधानमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार और वर्ष 2009-14 तक योजना आयोग के सदस्य रहे.
इस पुस्तक में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दखल का विस्तार से चर्चा की गई है. पुस्तक के अनुसार सोनिया गांधी ने वर्ष 2004 के चुनाव में शानदार जीत के बाद खुद प्रधानमंत्री नहीं बन कर डॉक्टर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री का पद दे दिया. परन्तु सभी महत्वपूर्ण नियुक्तियों व नीतियों में सोनिया गांधी का दखल रहता था.
भारत की आजादी के 60 साल बाद भी देश के कामकाज के संचालन के ढांचे में ब्रिटिश सरकार के तत्व मौजूद होने पर क्षोभ जताया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation